उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: ग्राम पंचायत भौरी तहसील मानिकपुर जनपद चित्रकूट उत्तर प्रदेश के किसान दशरथ प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र भोला प्रसाद विश्वकर्मा भूल भुलैया निवासी ग्राम भौरी के द्वारा 12 सितंबर 2022 को उप जिलाधिकारी मानिकपुर को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। पत्र में पड़ोस के एक परिवार द्वारा उसके पैतृक कृषि भूमि पर मेड के किनारे तार लगाने नहीं दिया जा रहा है। जिससे तंग आकर किसान के द्वारा थाना रायपुरा में नामजद लिखित शिकायती पत्र दिया था। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके पश्चात 13 सितंबर 2022 को जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत किया, किन्तु किसान को कोई संतोषजनक न्याय नहीं मिला है। किसान ने बताया कि यदि मेड पर गार्ड करतार नहीं लगाई गयी तो अन्ना जानवरों की वजह से फसल नहीं पैदा की जा सकती है। इस बात की शिकायत किसान द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान प्राप्त नहीं हुआ है। किसान ने उचित कार्यवाही कर न्याय की गुहार की है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.