डीएम से की जांच कर कार्यवाही की मांग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: विकासखंड चित्रकूट की ग्राम पंचायत भगनपुर के भूतपूर्व प्रधान नरेन्द्र देव त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत के छोटा तालाब के अंदर ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान द्वारा गौशाला एवं सामुदायिक शौचालय का गलत तरीके से निर्माण कराया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार तालाब पोखरा में कोई भी निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए, लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा तालाब के बीच में सामुदायिक शौचालय तथा गौशाला का निर्माण कराया गया है जो उचित नहीं है। सामुदायिक शौचालय का प्रदूषित पानी तालाब में जाता है। जिसके कारण ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि तालाब में नवरात्रि में जवारा प्रवाह का कार्य किया जाता है। जिसमें लोगों ने आपत्ति की है। जिलाधिकारी से मांग है कि इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट