नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: तहसील मुख्यालय और अन्य गांवों के निवासियों ने गुरुवार को थाने में प्रदर्शन कर प्रभारी को शिकायती पत्र दिया। इनका कहना था कि एक व्यक्ति ने नौकरी लगाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठग लिए। इसकी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

थाने पहुंचे सुनील कुमार, राजेश कुमार, ओमनारायण, रणजीत सिंह, शिवम, आरती सोनी, प्रदीप कुमार, सुशीला आदि ने बताया कि पूरबपताई निवासी एक व्यक्ति ने हनुमानगंज, मऊ, खंडेहा, बसिहा, मंडौर आदि गांवों के लगभग दस लोगों से अर्दली और सफाईकर्मी की नौकरी लगाने के लिए मऊ एसडीएम और तत्कालीन डीएम के नाम पर लाखों रुपये ले लिए। आरोप लगाया कि इसने दो-दो हजार रुपये खाते खुलवाने के नाम पर भी लिए। बताया कि भ्रम फैलाने के लिए यह कई नंबरों से बात भी करा दिया करता था। गांववालों ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट