सेवा भारती के माध्यम से गरीब लोगों को मिल रहा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित सेवा भारती चित्रकूट व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेवा भारती द्वारा पंचायत भवन रानीपुर भट्ट में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 290 लोग लाभान्वित हुए। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को निशुल्क वैक्सीन एवं बूस्टर डोज दिया गया। बच्चों को कीड़े की दवा खिलाई गई। महिलाओं, बालिकाओं को सेनेटरी पैड का वितरण एवं उचित परामर्श देकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से इलाज किया गया। दवा वितरण में नमन मेडिकल एजेंसी के प्रमोद गुप्ता, एमआर अभिषेक सिंह, अलकेम फार्मा लिमिटेड द्वारा योगदान किया गया। सेवा बस्ती में लोगों द्वारा अपने जीवन काल का पहला मेडिकल कैंप बताया। इस तरह का कैंप सरकार द्वारा प्रतिमाह दो बार अवश्य लगवाने का लोगों द्वारा आग्रह किया गया। डॉक्टर द्वारा डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी और कहा कि घरों के आस पास बस्ती में जलभराव न हो।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र द्विवेदी ने कहा की सेवा भारती द्वारा अपनी लगन और मेहनत से हजारों लोगों को घर बैठे सेवा उपलब्ध कराई जो सराहनीय है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा की सेवा भारती कि इस सेवा से गरीब लोगों को घर बैठे सीधे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा की सेवा भारती मे कर्मठ और ईमानदारी के साथ निस्वार्थ सेवा करने वाली टीम के कुछ सदस्यों से पूर्व परिचित हैं। इन्होंने जनपद में बेहतर शिक्षा लोगों तक पहुंचे इसके लिए इनके द्वारा अकल्पनीय और सराहनीय कार्य किया गया है, अब स्वास्थ्य को लेकर भी इतनी सजगता से कार्य करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। स्वास्थ्य टीम में रेनू श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट अभिलाष खरे, नूर फातिमा, अभिषेक द्विवेदी, रमाकांत की सराहनीय भूमिका रही।

इस मौके पर मंत्री गुरुप्रकाश शुक्ला, सह मंत्री राजकिशोर शिवहरे, स्वास्थ्य प्रमुख डॉ सचिंद्र उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राजकिशोर त्रिपाठी, गोविंद निषाद प्रधान रानीपुर भट्ट, प्रमिला मिश्रा एवं प्रचार प्रमुख शंकर यादव आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट