उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर प्रतिबन्धित दोपरा बेचने वाले एक व्यक्ति हसीन अहमद पुत्र जलील अहमद निवासी म0न0 8 सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर को फिरोज शाह मकबरा मो0 बलोच टोला के पास से दिनांक 14/02/2020 समय 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक झोला में अपमिश्रित व अपायकर दोहरा कुल 20 पैकेट , 20 पैकेट जर्दा व बिक्री का 160 रुपया बरामद किया गया। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/2020 धारा 272/273 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1. श्री पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना उ0नि0 संतोष कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी सिपाह थाना
हे0का0 लालधर यादव
का0 महेन्द्र यादव थाना कोतवाली जौनपुर।
. अमरदेव कुशवाहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी जौनपुर।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
8423511409
You must be logged in to post a comment.