**नगर निगम द्वारा गर्रा नदी पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान**

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। स्वच्छता ही सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी संगठनों एवं एस.एस डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा महानगर स्थित गर्रा नदी को स्वच्छ बनाने हेतु विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा अपील की गई किस शहर के सार्वजनिक स्थलों आदि को स्वच्छ रखने के लिए विशेष अभियान चलाकर नियमित रूप से सफाई कार्य कराने एवं उन्हें स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता अभियान एवं स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाए इसी कड़ी में नगर आयुक्त द्वारा गर्रा नदी की सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर निगम के सभी अधिकारी एवं सभी संगठन एसएस डिग्री कॉलेज के एनएसएस के छात्र नगर निगम कार्यालय के कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई। सफाई अभियान मेघना नदी के पुल के नीचे एवं उसके दोनों तरफ 100 मीटर की लंबाई में नदी के किनारे गंदगी को साफ किया गया। तथा नदी एवं नदी के किनारे प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों को हटाकर विशेष सफाई की गई। नगर आयुक्त द्वारा जनता से अपील की गई कि शाहजहाँपुर की जीवनदायिनी खन्नौत नदी को पूर्ण रूप से साफ सुथरा एवं वर्ष के समस्त महीनों में जल्द से पूर्ण रखने की दिशा में अपना सक्रिय सहयोग करते हुए तथा नदी के किनारे खुले में शौच नदी में अपशिष्ट पदार्थों के विसर्जन पशुओं के गोबर एवं मल मूत्र के प्रवाह को रोकने की दिशा में प्रभावी सहयोग प्रदान करें। नदी के किनारे निवास कर रहे लोगों से विशेष अपील की गई कि सभी लोग अपने अपने घरों में शौचालय का अवश्य लगाए। जिससे नदी को प्रदूषित होने से रोका जा सके। नगर आयुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नदी के किनारे खुले में शौच करने से रोकने हेतु प्रातः काल स्वास्थ्य टीम भेजकर लोगों को जागरूक किया जाए तथा प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे स्वच्छता ही सेवा को चरितार्थ करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। अभियान में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, सहायक नगर आयुक्त ए.के दुबे, मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सचान, स्वास्थ्य अधिकारी गौतम सहित स्वयंसेवी संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ विजय सिंह शाहजहांपुर!