उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।शिक्षकों की निकाय चुनाव में बीएलओ की ड्यूटी न लगाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह और पदाअधिकारियों ने डीएम विशाख जी अय्यर से मुलाकात कर शिक्षको की समस्या को अवगत कराया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगाया जाना आरटीई एक्ट का उल्लंघन है। इससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी है और कई स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा इसलिए शिक्षकों और विकलांग शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी न लगाई जाए।डीएम ने पूरे मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा,विधानासभ चुनावों में शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगा दी जाती है। अब निकाय चुनाव में भी शिक्षकों को बीएलओ का कार्य सौंप दिया गया है।इससे शिक्षण कार्य काफी प्रभावित हो रह है। कई स्कूलों में तो एक शिक्षक और एक प्रधानाचार्य नियुक्त हैं इन सबकी ड्यूटी बीएलओ में लग दी गई है। जिससे शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगी रही तो पठन-पाठन कार्य बाधित होगी।इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री दिलीप कुमार सैनी,मो.अनस,धीरेंद्र यादव,जय कुमार सिंह,प्रशांत मिश्रा उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.