चलो बुलावा आया है, माता रानी ने बुलाया है गाना ने श्रद्धालुओं का मोहा मन

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। जफराबाद के अहमदपुर गाँव मे अहमदपुर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आज जागरण व झांकी का आयोजन किया गया। जागरण में

अलंकृत इवेंट कम्पनी के गायक अभिषेक मयंक,प्रियंका पांडेय और विकास सिंह “रागी” सहित गायकों द्वारा भक्ति गीत गए। माता रानी के भक्ति गीतों पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोतागण भक्ति रस में सराबोर होकर रात भर तालियां बजाते हुए झूमते गाते रहे।

चलो बुलावा आया है, माता रानी ने बुलाया है.., शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए…., मैया का चोला है रंग लाल, ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा सहित भक्ति गीतों पर श्रोता माता रानी के जयकारे लगाते हुए जमकर थिरके। जागरण में कलाकारों द्वारा गणेश जी, शंकर- पार्वती जी, मां दुर्गा, राधा कृष्ण जी सहित सुन्दर आकर्षक झांकियों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान अजित सिंह, रिशु सिंह,राजू सिंह,रामू ,उज्ज्वल सिंह, अंकित सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।