अवैध नकली पेंट का कारोबार करने वाले धरे गए*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

जनपद अंबेडकर नगर में पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नकली पेंट का कारोबार करने वालों का भंडाफोड़ करके एक बड़ी सफलता अर्जित की है।अहरौली थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी नगहरा में संतोष चौरसिया पुत्र परमात्मा प्रकाश चौरसिया के दुकान पर नकली एशियन पेंट की बिक्री की जा रही है इस सूचना पर अहिरौली पुलिस की टीम द्वारा शाम को नगहरा में संतोष चौरसिया की दुकान पर दबिश दी गई तो दुकान व गोदाम से 363अदत 10 लीटर ,767लीटर व 20 लीटर नकली पेंट बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब तिरालिस लाख रुपए बताई जा रही है।पकड़े गए अभियुक्तों में संतोष चौरसिया पुत्र परमात्मा प्रसाद श्री चंद चौरसिया पुत्र स्वर्गीय रामधन चौरसिया निवासी, राम सुंदर पुत्र आसाराम निवासी पाली अचलपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 242/22 धारा 419/ 420/120 बी भा0द0 वि0 व63/65 कॉपीराइट अधिनियम के अंतर्गत राज्य के अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल