उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)वाराणसी
वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर की नवीन महानगर कार्यकारिणी के गठन का शुभारंभ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के थिएटर में मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन करके हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत की प्रान्त अध्यक्षा प्रो. सुचिता त्रिपाठी ने परिषद के विभिन्न कार्य- आयामों पर विस्तार से चर्चा की तथा चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ ऊर्जस्विता सिंह को महानगर अध्यक्ष एवं अभय प्रताप को महानगर मंत्री चुना।
विशिष्ट अतिथि के रुप में अ.भा. वि.प.की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री साक्षी सिंह जी ने परिषद के अनामिकता के भाव पर विस्तार से चर्चा की तथा विद्यार्थी परिषद के सभी दायित्व के प्रति सचेत रहने की भावना पर सबका मार्ग प्रशस्त किया।
नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष डॉ० उर्जस्विता सिंह ने संगठन के मुख्य कार्य-व्यवहार के बारे में छात्र -छात्राओं को बताया, तथा ज्ञान शील एकता के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए राष्ट्र भावना व देश- विषयक समृद्धि का निर्माण करने की प्रेरणा दी।
डॉ० सिंह ने संगठन के दो विशेष कार्य आंदोलनात्मक व रचनात्मक विषयक संदर्भों की विस्तार में चर्चा भी की।
नव-निर्वाचित महानगर मंत्री अभय प्रताप ने कर्तव्य भावना के साथ समग्र रूप में राष्ट्र प्रेम व समर्पण के साथ कार्य करने की भावना में विश्वास जताया एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुल कर कार्य करने का आवाह्न भी किया।
नवीन कार्यकारिणी में महानगर उपाध्यक्ष के रुप में प्रभात रंजन उपाध्याय व डॉक्टर नीलम सिंह जी एवं महानगर सह मंत्री के रूप में ऋचा नारायण, उदय सोनकर, सौरभ यादव, नमन श्रीवास्तव, गणेश राय, विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉक्टर रवि प्रकाश सिंह जी एवं संजय सिंह गौतम जी को जिम्मेदारी दी गयी।
उक्त अवसर पर अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष, काशी विभाग के विभाग संगठन मंत्री हरिदेव, प्रिया, जागृति पाठक, जान्ह्वी, लकी शाहू, विपुल सेठ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.