उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम मे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री पर एक लघु नाटक व कुछ गीत आकर्षण का केंद्र रहा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजेश सिंह ने बच्चों मे कल हुई प्रतियोगिता का पुरष्कार वितरण किया ।प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा कि यह बच्चे जो आज इस विद्यालय मे पढ रहे है। उनकी शिक्षा दीक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रधानाध्यापक व विद्यालय के समस्त सहायक अध्यापकों की मेहनत का परिणाम है, कि यह विद्यालय निरंतर प्रगति पर है।,कार्यक्रम मे उपस्थित अभिभावकों व लोगों मे मदीना बेगम, धर्मराज निषाद ,संतोष मौर्य, व उपस्थित सहायक अध्यापक अरबिंद कुमार पटेल,चन्द्र शेखर, राज बहादुर यादव,सुनील कुमार ,सुरेश सोनकर ,ध्रुव राज,कृष्ण कुमार ,व सफाई कर्मचारी राम आसरे यादव ,संतोष यादव उपस्थित रहे।अन्त मे प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र ने उपस्थित सभी लोगों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा की महात्मा गांधी के संघर्षों भरें जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।
You must be logged in to post a comment.