चित्रकूट: दो अक्टूबर के अवसर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं पूरे देश के द्वारा चलाई जा रही मुहिम में चित्रकूट जनपद के लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड कंपनी के सम्मानित इंजीनियरों ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर वह सभी एक साथ आकर कामतानाथ भगवान की परिक्रमा के पथ की साफ सफाई करते एवं लोगों के बीच जागरूकता फैलाते देखे गए। प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी एवं टीपीआई के परियोजना प्रबंधक अभय नारायण दीक्षित और विनीत वत्स एवं सुरक्षा अधिकारी आसिफ की अगुवाई में सभी अधिकारियों ने परिक्रमा पथ के दोनों ओर बैठे हुए दुकानदारों से रेड़ी पटरी वालों से अपील की की दण्डवती परिक्रमा करने वाले लोगों के लिए नारियल के टुकड़े, कांच के टुकड़े, छोटी गिट्टियां , पत्थर आदि न रहें इसका विशेष ध्यान रखे।
गंदगी की सफाई के लिए सरकार के द्वारा जो व्यवस्था स्वच्छता कर्मियों की गई है उनकी मदद के लिए सभी दुकानदार कर्मियों से आवाहन किया गया कि वह छोटी डस्टबिन का उपयोग करें ताकि सफाई कर्मियों को कम समय में ज्यादा ज्यादा सफाई करने की सुगमता हो। इंजीनियरों के काम को सफाई अभियान के ही तहत वहीं कार्यरत मध्य प्रदेश शासन के एसडीएम एवं जिला उपाध्यक्ष एवं नगरपालिका के अनेक अन्य अधिकारियों ने भी अत्यंत सराहा और उनसे मिल करके उन्हें शुभकामना प्रदान की। परिक्रमा पथ पर परिक्रमा कर रहे और आसपास बैठे सभी लोगों ने इंजीनियरों के इस जागरूकता अभियान का स्वागत किया और प्रशंसा में उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि जो भी रेडी पटरी के लोग इन जगहों पर अपना जीवन कई पीढ़ियों से चलाते आ रहे हैं और जिनके जीवन की आशा की किरण भगवान कामतानाथ जी के धाम और उसकी परिक्रमा पथ से होती है उन्हें जरूर साफ सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और गोवंश को भी इस तरीके से प्रबंधित करना चाहिए की परिक्रमा पथ पर किसी भी प्रकार की गोबर इत्यादि की भी गंदगी ना रहे। उन्होंने इस अवसर पर लोगो को झाड़ू, वाइपर, एवं अन्य स्वच्छता के उपकरण दिए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.