मऊ कोतवाल ने की पत्रकार से अभद्रता अवैध खनन की पत्रकार ने चलाई खबर

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-अवैध खनन में मऊ कोतवाली पुलिस की संलिप्तता की खबर लिखने से नाराज़ मऊ कोतवाल ने पत्रकार से अभद्रता की । मामला मऊ बस स्टैंड का है । पत्रकार श्रीश चंद्र तिवारी सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ा कर एक दुकान से घरेलू सामान ले रहा था । तभी मऊ कोतवाल सुभाष चंद्र चौरसिया ने मोटरसाइकिल का बहाना लेकर उक्त पत्रकार को भद्दी भद्दी गालियां दी तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी । मामला गंभीर होने पर मऊ के वरिष्ठ पत्रकारों सहित सभी पत्रकारों ने मऊ उप जिला अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन दीया। ज्ञापन में मऊ कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया। इसके पश्चात अग्रिम कार्यवाही हेतु चित्रकूट एसपी, डीआईजी , आईजी जोन इलाहाबाद के समक्ष एक ज्ञापन कार्यवाही हेतु सौंपा जायेगा । पत्रकार ग्रुप का नेत्रत्व वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी प्रदेश सचिव ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया । अन्य पत्रकारों में अवध नरेश त्रिपाठी, सुशील कुमार शुक्ला, अमित पांडेय, कपिल देव त्रिपाठी, गोलू द्विवेदी, अनिल निषाद,रवि गुप्ता, मोनू द्विवेदी, नरेंद्र खरे ,जावेन्दॄ पांडेय, ज्ञान चंद्र शुक्ला, विष्णु देव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट