सीतामढ़ी जगत जननी मां जानकी के दरबार में 30 जोड़ों ने मां के चरणों में टेका मत्था

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)सीतामढ़ी। मां जानकी के दरबार में 30 जोड़ों ने मां जानकी का चरण स्पर्श किया। चरण स्पर्श करने के बाद गाजे-बाजे के साथ बारात को लेकर दयावंती पुंज मॉडल स्कूल मल्टीपरपज हॉल में पहुंचने के बाद विवाह की रस्में शुरू हुई। बताते चलें कि कई वर्षों से पंडित कन्हैयालाल पुंज के द्वारा शादी समारोह होता चला आ रहा है। इस बार 30 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। इस बार पंडित कन्हैयालाल पुंज के पुत्र द्वारा गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ इसमें कन्याओं को घरेलू उपयोग की पूरी सामग्री व सिलाई मशीन, साइकिल व जेवरात आदि दिया गया। वर एवं कन्या पक्ष के लोगों की भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई । इस मौके पर क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही