नौवमी में जगह-जगह हुआ कन्या भोज

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पहाडी, चित्रकूट: नवरात्रि के पर्व पर नौवें दिन मंगलवार को क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। आस्था के प्रतीक नवरात्रि पर्व के अंतिम चरण में मंगलवार को दुर्गा प्रतिमा की सजावट के लिए आयोजकों ने पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन बारिश हो जाने कारण लोगों में सजावट को लेकर मायूसी छा गई। लेकिन जैसे ही बारिश बंद हुई। भक्तों का देवी पंडालों पर तांता लग गया। पंडाल के आयोजकों ने बताया कि बिजली बचत करने के लिए इस बार पंडाल से अधिक दूरी तक लाइट की सजावट नहीं की गई थी और पंडाल के पास सीएफएल बल्ब का प्रयोग करके सजावट की गई थी। देवी पंडालों की सजावट में न्यू दुर्गा माता बस स्टैंड, मां दुर्गा समिति बिसंडा रोड पहाड़ी, मां वैष्णो देवी मन्दिर, कटरा वाली माता पहाडी समिति विशेष सजावट दिखी। पहाड़ी क्षेत्र के ओवरी, कुचरम, देवल, भानपुर, नहरा, ओरा, दरसेडा, पिलखिनी, लोहदा, बरेठी, व्योहरा, कलवारा, खेरिया आदि दर्जनों गांव में बने पंडालों में मंगलवार को पूजा-अर्चना, हवन, कन्या भोज का विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। पहाड़ी में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक प्रनव भारद्वाज ने देवी पंडाल मे हवन पूजा करके कन्याओ को हलुवा पूडी खिलाया। इस मौके पर शिवकेस गुप्ता, ओमप्रकाश गर्ग, पुष्पराज पाण्डेय, राजकिशोर यादव, कमलेश सिंह, संदीप सिंह, मनीष मिश्रा, अजय कुमार द्विवेदी, गब्बर सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट