*मौसम में बदलाव से किसानो को चिंता सताने लगी*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल किसानों की किस्मत पर एक बार फिर पानी फिर गया कस्बे सहित आस पास के गांवो में पिछले तीन दिन से मौसम मे हुए बदलाव से किसानो की चिंता बढ गई है पिछले तीन दिन से मौसम खराब होने से पूरे दिन धूप नही निकली वही सोमवार व आज कुछ समय के लिए बूदां बांदी बारिश हुई अभी तक गांवो में कई किसानो के खेतो में सोयाबीन धान उडद की फसल खेतो में कटी पडी है किसानो द्वारा हार्वेस्टर मशीन से कटी फसल को सुखाने खलिहानो मे डाल रखा है खलिहानो मे रखी फसल को बारिश के पानी की आकंक्षा को देखते हुए जिंस को पाल पल्लियो से ढक रखी है

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान