राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) शनगंज 30 अक्टूबर में किशनगंज बस स्टैंड पर ऑटो किराए पर करने के मामले को लेकर हुई कहासुनी होने पर मोटर साइकिल को आग लगाकर जला दी गई किशनगंज कस्बे के बस स्टैंड के मुख्य चौराहे पर बुधवार सुबह 6:00 बजे की घटना मोटरसाइकिल जलने से कस्बे में सनसनी फैली बुधवार सुबह 6:00 बजे घर से अपनी मोटरसाइकिल से कस्बे का शंकर खटीक किसी कार्य से बारा जाने हेतु बस स्टैंड पर ऑटो के लिए आया था इस दौरान उसने एक ऑटो की बात हो जाने पर दूसरा ऑटो चालक टिकन नामक युवक ने कहा सुनी हो गई इस पर टिकन ने शंकर खटीक की मोटर साइकिल को बस स्टैंड के बीच सड़क पर आग लगा दी गई जिससे शंकर खटीक की मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई मोटर साइकिल जलने की घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की बस स्टैंड पर भीड़ लग गई और लोग बस स्टैंड पर घटना को देखने के लिए आने शुरू हो गए शंकर खटीक ने मोटरसाइकिल जलाने कामामले में पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.