उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जनपद वासियों से विशेष अपील करते हुए कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाए, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर रोधी उपाय अपनाएं, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें, पूरी बाह वाली कमीज, पैंट और मोजे पहने, घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर, गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखाएं, गड्ढों में जहां पानी इकट्ठा हो उसे मिट्टी से भर दे। दस्तक अभियान के अंतर्गत उन्होंने कहा कि खाने से पहले और सौच के बाद अपने हाथ साबुन से जरूर धोएं, पीने एवं खाना बनाने के लिए हमेशा हैंडपंप, पाइप, पेयजल योजना के पानी का ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग के विषय में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन 1800-180-5145 पर संपर्क कर सकते हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.