*स्वस्थ पशु प्रतियोगिता में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर पशुपालकों को किया गया पुरस्कृत*

चित्रकूट: ग्रामोदय मेले के दूसरे दिन स्वस्थ्य पशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न ग्रामों से किसान पशु पालकों ने अपने पशुओं के साथ प्रतिभाग किया। राम सैय्या के पशुपालक योगेश जैन अपने साथ गिरी नस्ल की नंदिनी गाय लेकर आए थे जिसकी उम्र 9 वर्ष है जो प्रतिदिन 17 लीटर दूध देती है और इसकी कीमत लगभग 3 लाख बताई। भागलपुर के किसान देव कुमार अपने बकरे कल्लू को लेकर आए थे जो लगभग 1 वर्ष 8 माह का है और इसकी कीमत उन्होंने लगभग 25 000 रुपए बताई जो शुद्ध देसी नस्ल का बकरा है।

पाल देव के किसान राम लखन किसानी के साथ मुर्गी पालन का कार्य करते हैं वे कड़कनाथ नस्ल के मुर्गी-मुर्गा लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि वे 5 साल से मुर्गी पालन का कार्य कर रहे हैं और एक मुर्गा लगभग 14 से 15 सौ रुपए में बिक जाते है और यह आमदनी का अच्छा स्रोत है तथा बरुआ के किसान महेंद्र सिंह अपने 2 वर्ष के सिरोही नस्ल के बकरे को लेकर आए थे जिसकी कीमत उन्होंने लगभग 50000 बताई, भगनपुर के किसान राजेंद्र अपने बकरे को लेकर आये थे जो कि यमुनापारी सिरोही नस्ल की क्रॉस ब्रीड है उसकी कीमत 25000 बताई। इसके अतिरिक्त अनेक पशुपालक किसान अपने-अपने पशु जिसमे बकरी, गाय, बैल व भैंसों को लेकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

स्वस्थ पषु प्रतियोगिता में डॉ राम प्रकाश शर्मा, डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, उपसंचालक पशु स्वास्थ्य सेवा सतना, डॉ आरडी पटेल, डीके गुप्ता, डॉ संदीप शुक्ला, डॉ एसके वर्मा, डॉ उमेश कुमार शुक्ला, डॉ सूर्यवीर सिंह आदि ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर पशुपालकों को पुरस्कृत किया गया।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट