*ग्रामोदय मेला के दूसरे दिन मंत्री गणों ने ग्रामीण विकास से जुडे विभिन्न माॅडलों और नवीन प्रयोगों को सराहा*

चित्रकूट: भारत रत्न नानाजी देशमुख की 106 वीं जयंती पर आयोजित चार दिवसीय मेले के दौरान दूसरे दिन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक के अलावा मध्य प्रदेश सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल एवं मध्य प्रदेश गृह निर्माण अधोसंरचना के चेयरमैन आशुतोष तिवारी, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) भोपाल से सौरभ मिश्रा आदि ने मेले में उपस्थित होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया।

चार दिनों के इस मेले में शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्थाओं द्वारा विकास प्रदर्शनी लगायी गयी है। विकास प्रदर्शनी में लगाये स्टालों को देखकर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की तथा कहा कि ऐसे आयोजनों से शासकीय योजनाओं की नवीन जानकारियों का ज्ञान जनमानस को होता है। उन्होंने ग्रामोदय मेला में लगायी गयी विकास प्रदर्शनी के स्टालों में रूचि पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों को देखा व ग्रामीण विकास से जुडे कार्यक्रमों से सम्बधित विभिन्न माॅडलों और नवीन प्रयोगों को भी देखा।

मध्य प्रदेश गृह निर्माण अधोसंरचना के चेयरमैन आशुतोष तिवारी ने ग्रामोदय मेला का भ्रमण कर आयोजन की सराहना की तथा कहा कि ग्रामोदय मेला से लोगों में विकास के प्रति जागरूकता एवं नवाचार को ग्रामीणों को देखने का अवसर मिला है। प्रसन्नता का विषय है कि राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की इस कर्मभूमि में नयी-नयी जानकारियां हांसिल हो रही हैं। सबके प्रिय नानाजी ने जिस भावना और दर्शन के साथ इस क्षेत्र के विकास का बीड़ा उठाया था। उसकी सफलता आज मेले में देखने को मिल रही है। गांव -गांव से लोग पहुँच रहे हैं, तथा नानाजी के प्रति अपनी आत्मीय श्रंद्धाजली एवं अनुभव व यादे आपस में व्यक्त कर रहे हैं। देश के अन्य लोगों को सीखने के लिये यह अच्छा अवसर है।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट