उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) वाराणसी
वाराणसी।ग्रामीण विकास और कृषि व्यवसाय में उद्यमशीलता की गुंजाइश” विषय पर एक दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन एग्री विजन काशी प्रांत के द्वारा भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के सहयोग से वसुंधरा फर्म पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्माश्री चन्द्रशेखर सिंह एवं अध्यक्षता महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के कुलपति डॉ ए के त्यागी ने किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री घनश्याम शाही, राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे पद्मश्री चन्द्रशेखर सिंह ने कैसे उन्नत कृषि करे उसके बारे में छात्रो को अवगत कराया,
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कुलपति डॉ ए के त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि के क्षेत्र में नवयुवकों का रुझान काफी बढ़ रहा है और उद्यमिता विकास में काफी सम्भावनाएँ है। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के प्रधान वैज्ञानिक सुधाकर पांडेय, मनोज पांडेय ने टेक्निकल सत्र को संबोधित किया इसके अलावा आईआईटी BHU के द्वारा ड्रोनटेक्नोलॉजी का प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शनकियागया। कार्यक्रम के समापन में युवा उद्यमि कौशलेंद्र सिंह और अभिलाष ने कृषि छात्रों को ऐसे और कार्यशाला कराने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विनय पांडेय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन एग्री विजन के राष्ट्रीय सह संयोजक अमित सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग हरिदेव,अमन सिंह, निखिल, पूर्वा, उत्कर्ष सिंह, उद्देश सिंह, दिवाकर आदि का रहा।
You must be logged in to post a comment.