*गांव में चलाया गया संचारी रोग नियंत्रण अभियान*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के मार्गदर्शन में जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में यथा बगरेही, ग्राम पंचायत मऊ, काडीखेड़ा, सुदिनपुर, कादरगंज, शिवपुर मऊ, पुरवातरौहा, गोपालपुर, परसौजा, दुर्गाकुंड, कौहारी, गौरिया ब्लाक मानिकपुर, रैपुरा, शत्रुघ्न पुरी वार्ड नंबर 2, गोकुलपुरी, बल्दाऊ गंज, चर ब्लाक मानिकपुर आदि ग्रामों में संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई व डोर टू डोर मानीटरिग करती हुए कर्मचारी व पशुपालन विभाग की तरफ से सूअर पालकों से समन्वय बनाकर दवा का छिड़काव। नगर पालिका कर्वी चित्रकूट द्वारा कचहरी, न्यायालय में एंटीलार्वा का छिडकाव व स्क्रवॉटाफस लेप्टो स्पायरोसिस के बारे में भी जानकारी दी गई। राज्यकीय बीज भंडार मऊ में सोर्स रिडक्शन का कार्य जिला मलेरिया टीम द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड व गांव में जाकर साफ-सफाई एंटीलार्वा का छिडकाव संबंधित अधिकारी कराएं। जिससे कि जनपद में किसी प्रकार की बीमारी न फैले।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट