*संचारी रोग से बचाव के लिए अपनाए मच्छर रोधी उपाय*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाए, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर रोधी उपाय अपनाएं, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी कट्ठा न होने दें, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें, पूरी बाह वाली कमीज पैंट और मोजे पहने, घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें कूलर गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखाएं, गड्ढों में जहां पानी इकट्ठा हो उसे मिट्टी से भर दे।

दस्तक अभियान के अंतर्गत उन्होंने कहा कि खाने से पहले और सौच के बाद अपने हाथ साबुन से जरूर धोएं, पीने एवं खाना बनाने के लिए हमेशा इंडिया मार्क -1 हैंडपंप पाइप पेयजल योजना के पानी का ही प्रयोग करें, घरों के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दे इसमें जमा पानी में मच्छर पनपते हैं, मच्छरों से बचने के लिए पूरी बाह की कमीज, पैंट और मोजे पहने, सौच के लिए हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, नियमित मच्छरदानी लगाकर सोए। उन्होंने कहा कि संचारी रोग के विषय में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन 1800-180-5145 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट