उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को होने जा रही पीईटी परीक्षा में शांति, सुरक्षा व्यवस्था डियूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारिगण के साथ पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में गोष्ठी की गयी। इस गोष्ठी में समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपनी-अपनी डियूटी पर सभी समय से पहुंचे। भारी संख्या में जनपद में परीक्षार्थियों का आना प्रस्तावित है। जिसमें आने व जाने के समय रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर भीड़ हो सकती है, इसके लिये अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाये। परीक्षा केन्द्रों के बाहर पार्किंग की स्थिति भली भांती देख ली जाये। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं फैलनी चाहिये, किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करायें।
इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी राजापुर भास्कर वर्मा, क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी यातायात एसपी सोनकर आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.