नये सिरे से गांव की चकबंदी कराने की मांग

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

नये सिरे से गांव की चकबंदी कराने की मांग

खुटहन, जौनपुर। बीरमपुर गांव स्थित गोसाईबाबा मंदिर पर रविवार को ग्रामीणों ने पंचायत कर गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में जमकर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए चकबंदी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुन: नये सिरे से चकबंदी किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए संतोष मिश्रा ने कहा कि चकबंदी अधिकारियों और भू—माफियाओं की मिली भगत से सैकड़ों बीघे जमीन का गलत ढंग से आवंटन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गोमती नदी के कटान के कारण दक्षिणी सिरे पर छूटी सैकड़ों बीघा जमीन भू—माफियाओं ने अपने नाम करा लिया है। अधिकारियों से बार—बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। भीटा, तालाब, ग्रामसभा की सार्वजनिक जमीनों की गलत तरीके से मालियत लगा दी गयी।

ग्रामीणों ने एक स्वर से पुन: नये सिरे से चकबंदी कराये जाने की मांग किया है। यदि तत्काल चकबंदी के सक्षम अधिकारी द्वारा नये शिरे से चकबंदी प्रक्रिया की घोषणा नहीं की गई तो जिला प्रशासन के खिलाफ मुख्यालय पर आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर राजू यादव प्रधान, कमलेश तिवारी, धर्मेन्द्र मिश्रा, सभाराज यादव, भानु प्रताप तिवारी, बबलू मिश्र, कपिल तिवारी, अजय तिवारी, नजरु मियां, अच्छेलाल यादव, संकठा यादव, सुरेश यादव, मटरु पाल, पवन तिवारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर

8423511409