सार्वजनिक शौचालय पर कूड़ा करकट तथा दोनों पत्तलो का भरमार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

क्षेत्र के खुटहन बाजार में बनाया गया सर्वजनिक शौचालय पर आज के दौर में कूड़ा करकट एवं दोनों पत्तलो का भरमार दिखाई दे रहा है खुटहन बाजार में मौजूद ठेले वालों तथा दुकान वालों ने मिलकर सार्वजनिक शौचालय को कूड़ा घर बना रखा है वह अपने कार्यों में दोनों पत्तलो का इस्तेमाल करने के बाद सीधा सार्वजनिक शौचालय के पास फेंक देते हैं जिसके कारण शौचालय में आने जाने वाली जनता को इन सब समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर

8423511409