उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा राकेश मौर्य एवं उनकी टीम द्वारा बीती एक जून की रात्रि में थाना रैपुरा अन्तर्गत रामनगर में वृद्ध व्यक्ति की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए विवेचना से प्रकाश में आये आरोपी लक्ष्मण निषाद पुत्र बच्चा उर्फ हरीश्चन्द्र निवासी रामनगर थाना रैपुरा को गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि बीती दो जून को थाना रैपुरा अन्तर्गत रामनगर निवासी रामऔतार पुत्र रामसवारे पाल द्वारा सूचना दी गयी कि रात्रि में उसके पिता रामसवारे पाल अपने ट्यूबबेल पर सोए हुए थे तथा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी है। इस सूचना पर थाना रैपुरा में अज्ञात के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस घटना के अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष रैपुरा को निर्देश दिए। मामले के सफल अनावरण के लिए प्रयासरत थानाध्यक्ष रैपुरा राकेश मौर्य तथा उनकी टीम द्वारा रविवार को मामले की विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त लक्ष्मण निषाद पुत्र बच्चा उर्फ हरीश्चन्द्र निवासी रामनगर थाना रैपुरा को गिरफ्तार किया गया। पूछतांछ करने पर आरोपी लक्ष्मण निषाद ने बताया कि बीती एक जून की रात्रि मृतक रामसवारे पाल अपने ट्यूबबेल पर सो रहा था, उसी दौरान आरोपी ने वहां जाकर बांस के डंडे से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी थी। आरोपी को बीती दो जून को फॉरेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल से बरामद डण्डा व कुल्हाड़ी दिखाए गए तो आरोपी ने बताया कि यह वही डण्डा है जिससे उसने मृतक रामसंवारे पाल को मारा था तथा कुल्हाड़ी मृतक की चारपाई के नीचे पड़ी हुई थी। पुलिस टीम में आरक्षी बाबूलाल, हरगोविन्द कुशवाहा, महिला आरक्षी हर्षिता नायक शामिल रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.