राजस्व वसूली को प्रदान करें गति – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सोमवार को कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों तथा चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर एवं स्टांप की लक्ष्य के अनुरूप वसूली की प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि इन सम्बंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। एआईजी स्टाम्प को निर्देश दिए कि जो आवासीय भूमि को कृषि में दर्ज कराते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। इस तरह के बैनामा कराए गए तो आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कहा कि निर्माण कार्य से संबंधित विभागों से संपर्क करके जो कार्य हो रहे हैं, उन संबंधित फर्मों से राजस्व की वसूली कराएं। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही कराएं तथा लक्ष्य की पूर्ति करें। दीपावली मेला के दौरान मुख्य मार्गों पर व बॉर्डर पर चेकप्वाइंट बनाकर चेकिंग कराएं। आबकारी अधिकारी के अधिकारियों से कहा कि पुलिस, उपजिलाधिकारी के साथ अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। खनिज अधिकारी से कहा कि खनन के पट्टे स्वीकृत कराए तथा समय से निविदा भी कराई जाए। खनन के पट्टे पर वन विभाग द्वारा एनओसी समय से न उपलब्ध कराए जाने पर अपर जिलाधिकारी से कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर यह कार्य न हो तो प्रभागीय वनाधिकारी तथा खनिज अधिकारी का इस माह का वेतन रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी कर्वी एवं राजापुर को निर्देश दिए कि बैंक की आरसी वसूली के संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक के साथ बैठक कराकर वसूली बढ़ाएं तथा इसी प्रकार सभी उप जिलाधिकारी विद्युत विभाग से संबंध स्थापित कर विद्युत देय वसूली कराएं। उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि मंडी समिति कर्वी की दुकानों व कैंटीन की नीलामी फिर से कराई जाए। तहसीलदार कर्वी को निर्देश दिए कि जो मंडी की जमीन पर कब्जा है, उसको मौके पर जाकर तत्काल हटाया जाए। सचिव मंडी समित से कहा कि मंडी परिसर में धान क्रय केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू कराएं। अपर जिलाधिकारी से कहा कि अगर यह धान क्रय केंद्र खोलने की सूचना न दे तो इनका इस माह का वेतन रोकने की कार्यवाही करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में कामर्शियल कार्यों पर कर लगाकर टैक्स बढ़ाए तथा अपर जिलाधिकारी से कहा कि इनके कार्यों का निरीक्षण करें। उप जिलाधिकारियों से कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए सभी बूथ लेवल ऑफीसर एवं तैयारी के संबंध में अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक अवश्य करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि आगामी दीपावली मेला को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करके मुनादी कराएं कि दीपावली मेला में श्रद्धालु ट्रैक्टर से न आए, ट्रैक्टर से आते हुए पाए जाने पर ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजस्व कार्यों पर प्रगति कराई जाए, सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार खतौनी खसरा निर्धारण, आबादी निर्धारण, घरौनी वितरण आदि का कार्य समय से पूरा कराएं। बड़े बकायेदारों की चल-अचल संपत्ति को नीलाम कर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करें। भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। आईजीआरएस, तहसील व थाना समाधान दिवस की समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराएं। चकबंदी वादों का निस्तारण समय से कराए जिन गांव का कब्जा परिवर्तन किया गया है, उन पर त्वरित कार्यवाही करें। चकबंदी अधिकारियों से कहा कि उप जिलाधिकारियों से साथ समन्वय स्थापित करके चकबंदी कार्यों में प्रगति कराएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, उपजिलाधिकारी न्यायिक कर्वी रामजन्म यादव, अपर उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एस के शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला, प्रशासन प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी व समस्त तहसीलदार मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट