खोए हुए 125 मोबाइल फोन बरामद, मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी सर्विलांस एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा गुमशुदा हुए कुल 125 अदद मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख 75 हजार रूपये है को सकुशल बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि गुम हुए मोबाइल के धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक ने एसओजी सर्विलांस टीम को गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निर्देश दिये गये थे। प्रभारी सर्विलांस स्वाट टीम एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस स्वाट टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 125 गुमशुदा हुए मोबाइलों की बरामदगी करते हुए सोमवार को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया।

इस दौरान आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, रोहित सिंह, प्रदीप द्विवेदी, आशीष कुमार, आदित्य, शरद कुमार, लवकुश यादव, ज्ञानेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट