तालाबों के पक्के कार्य के लिए भूजल अटल योजना से भेजें प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में अटल भूजल योजना संबंधी बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 76 ग्राम पंचायत को भूजल योजना के अंतर्गत लिया गया है उन्होंने बताया कि यह योजना भूगर्भ जल विभाग (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग) जल शक्ति मंत्रालय उत्तर प्रदेश भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। यह 76 ग्राम पंचायतों में वाटर रिसोर्सेज के लिए कार्य कर रही है, जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वाटर रिचार्जिंग से संबंधित जो विभागीय कार्य कराए गए हैं, उसके साथ ही भूजल अटल योजना में अपने प्रस्ताव सप्लाई साइड व डिमांड साइड से संबंधित तैयार कराकर भेजें, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि पंचायत भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं। डीसी मनरेगा से कहा कि कच्चा वर्ग तालाबों का अपने विभागीय स्तर से कराएं तथा पक्का वर्क के लिए अटल भूजल योजना में प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जो स्कूल रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों से छूट गए हैं, उसके प्रस्ताव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भिजवाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार, हाइड्रोलिक भूगर्भ जल विभाग खंड चित्रकूट धाम बादा श्वेता गुप्ता, उप निदेशक कृषि राजकुमार आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट