उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में पिछले 05 वर्षों में लूट एवं डकैती के मुकदमों से सम्बन्धित अभियुक्तों को समाज की विचारधारा से जोड़ने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में दिनाँक 16.02.2020 को विजयेन्द्र द्विवेदी क्षेत्राधिकारी मऊ की अध्यक्षता में पुलिस लाईन्स में जनपद के समस्त थानों में पिछले 05 वर्षों में लूट एवं डकैती के मुकदमों से सम्बन्धित अपराधियों के साथ गोष्ठी की गयी, ये सभी अपराधी जमानत पर जेल से बाहर हैं। इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी द्वारा थानों से आये अपराधियों से निम्न बिन्दुओं पर वार्ता कीः-
*(i).* आपके द्वारा भूल बस या जानबूझ कर जो भी अपराध किया गया है वो सब भुलाकर अपनी भूल को सुधारें और अच्छे कार्य कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ जायें ।
*(ii).* कहीं भी जाये पुलिस या अपने परिवारीजनों एवं रिस्तेदारों को बता कर जायें ।
*(iii).* आपके द्वारा की गयी भूल (अपराध) के कारण आपके परिवार एवं रिस्तेदारों को परेशानी होती है।
*(iv).* आपके सम्बन्ध मे सम्पूर्ण जानकारी पुलिस के पास है ।
*(v).* सभी समाज के सम्मानित नागरिक बनें।
इस गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक मऊ सुभाष चन्द्र चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा चित्रसेन सिंह, डीसीआरबी प्रभारी मानसिंह, निरीक्षक क्राईम थाना कोतवाली कर्वी विजय सिंह, निरीक्षक क्राईम थाना मानिकपुर भास्कर मिश्रा अन्य थानों के उप निरीक्षकगण, थानों से आये हुये अपराधी उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.