आगामी त्योहारों के मद्देनजर सीओ सदर ने पुलिस टीम के साथ किया रूट मार्च

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर(नौपेड़वां)। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर एसपी उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ रूट मार्च निकाल कर लोगों से आगामी त्योहार को शांति पूर्वक ढंग मनाने की अपील की उन्होंने कहा आगामी त्योहारों को मद्देनजर देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है । आगामी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अभी से तैयारी में जुटी हुई है। सीओ ने कहा कि क़ानून व्यस्था में बाधक बनने वालों को बख्शा नही जाएगा। रूट मार्च के दौरा सीओ सदर एसपी उपाध्याय बक्शा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल समेत अन्य लोग शामिल रहे।