विनोद कुमार सिंह ने न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

जौनपुर (रामनगर)गोपालापुर ग्राम में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ए. आर. पी. विनोद कुमार सिंह(अध्यक्ष यूटा संघ रामनगर) व श्रीप्रकाश सिंह द्वारा किया गया। टीआरपी विनोद कुमार सिंह ने सभी बच्चों को बताया है कि खेल खेल की भावना से खेलें आप सब देश के भविष्य हैं। एआरपी श्रीप्रकाश सिंह ने कहा तन सुंदर हो मन सुंदर हो इसी भावना से खेले खेल निपुण होगा देश प्रदेश। ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद ने कहा बच्चों को हमारी जहां जरूरत पड़ेगी मैं हर संभव प्रयास करूंगा । उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति मैं कर सकूं यह मेरा सौभाग्य होगा। अंत में राजेश्वर मिश्रा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जिसमें न्याय पंचायत के 11 विद्यालयों के बच्चे विभिन्न खेल कार्यक्रमों में प्रतिभाग प्रारंभ किए ।यह आयोजन प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर के कैंपस में हुआ। बच्चों को पुरस्कार वितरण प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व एआरपी विनोद कुमार सिंह ग्रामप्रधान इम्तियाज अहमद द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर राजेश्वर मिश्र,नोडल शिक्षक संकुल एवं अध्यक्ष पू.मा.शि.संघ रामनगर, राजेश यादव, अमित कुमार गुप्ता, गुलाब ,सुशील कुमार पटेल, सुभाष पटेल, अशोक कुमार, कुलदीप, चंद्रेश यादव, आलोक यादव, अखिलेश कुमार सरोज, शनी सिंह, सुनीता, सुषमा देवी, बालाजी, वीरेंद्र यादव अजय कुमार मौर्य ग्राम प्रधान, इम्तियाज अहमद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।