डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में रखें समुचित इलाज का इंतजाम – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कायाकल्प अभियान, मनरेगा कार्यों, अमृत सरोवर व ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी की स्थापना एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने विद्यालयों के 19 पैरामीटर्स के ऑपरेशन कायाकल्प में ड्रिंकिंग वाटर, बालक बालिका शौचालय, टाइल्स कार्य, दिव्यांग शौचालय, मल्टीपरपज हैंड वास, रनिंग वाटर, ब्लैक बोर्ड, किचन शेड, रैंप एंड रेलिंग का कार्य, विद्युतीकरण, मूत्रालय, फर्नीचर आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के कार्यों पर प्रगति कराएं। खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि जो विद्यालय के कम्पोजिट ग्रांट से कार्य होना है, उसमें कार्यों की प्रगति कराई जाए ताकि नीति आयोग के बिंदु की रैंकिंग में कमी न हो इसमें बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास व पंचायतीराज मिलकर बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में प्रगति कराएं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिस विकास खंड की प्रगति ऑपरेशन कायाकल्प में ठीक नहीं है तो संबंधित खंड विकास अधिकारी को नोटिस जारी करें’, जिन विद्यालयों का कायाकल्प पूर्ण हो गया है वहां पर वाला पेंटिंग भी कराई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी को निर्देश दिए कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की स्थिति ठीक नहीं है, इसमें प्रगति कराएं। नगर क्षेत्र की शेक सूची अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध कराएं ताकि उनके माध्यम से भी गोल्डन कार्ड बनवाया जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वार कैंप भी लगाया जाए, इसमें मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में 10 गांव चयनित करें। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान मित्र, आशा, एएनएम, पंचायत सहायक, उचित दर विक्रेता व ग्राम प्रधान को पत्र जारी करके कैंप लगाया जाए। ग्राम पंचायतों में दो दिन पहले ग्राम प्रधान मुनादी कराकर प्रचार प्रसार कराएं तथा विद्युत, पेयजल, छाया की व्यवस्था भी ग्राम पंचायत कराएं। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से गांव में मुनादी कराकर प्रचार प्रसार कराएं कि ’आगामी दीपावली मेला में ट्रैक्टर से श्रद्धालु मेला में न जाएं। दीपावली मेला के पहले सभी गांव की अच्छी तरह से साफ सफाई कराकर चूना ब्लीचिंग आदि का छिड़काव कराएं तथा जलभराव कहीं पर नहीं होना चाहिए, बड़े बड़े कस्बों पर झालर आदि लाइटिंग की व्यवस्था करके सजावट भी कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वार्न वार्ड की व्यवस्था बना लें तथा वहां पर 24 घंटे चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाई जाए, सर्पदंश की दवा सहित अन्य दवाएं सभी चिकित्सालय पर उपलब्ध रहें तथा मेला क्षेत्र में पांच जगह स्वास्थ्य कैंप भी लगाया जाए। जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह से कहा कि जिन गांवों में खेल के मैदान के निर्माण के लिए जगह चिन्हित किया गया है, उसमें मनरेगा योजना से कार्य शुरू कराएं। अपर जिलाधिकारी से कहा कि जो जमीन चारागाह के लिए चिन्हित की गई है, उसकी सूची खंड विकास अधिकारियों को दें ताकि उस पर कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि आबादी के पास जो शासकीय जमीन खाली है, उसको भी चिन्हित कराएं। अमृत सरोवर के निर्माण में जो पक्का कार्य कराना है, उसका प्रस्ताव अटल भूजल योजना में दें। इसके अलावा कुछ तालाब ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत की कन्वर्जन कास्ट से भी कराया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों पर लाइब्रेरी की स्थापना हुई है, उसका शुभारंभ कराएं तथा लाइब्रेरी की डिजाइन बनाकर टीम चित्रकूट के ग्रुप में डालें ताकि सभी लोग देखें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सभी चिकित्सालय में दवाओं आदि की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं ताकि किसी भी मरीज को कोई समस्या न हो यह सुनिश्चित कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट