पर्यटन विकास के कार्यों को प्रदान करें गति – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में पर्यटन विकास के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो तथा रामघाट परिक्रमा मार्ग चैड़ीकरण तथा एयरपोर्ट निर्माण कार्य, एप्रोच रोड आदि की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के संचालन के संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों से एग्रीमेंट किया जाना है, तत्काल संपर्क करके करा लें ताकि एयरपोर्ट का संचालन कराया जा सके। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह से कहा कि अन्य जनपदों से भी एयरपोर्ट संचालन के संबंध में जानकारी करके कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने राइट्स संस्था के अधिकारियों से कहा कि एप्रोच रोड का जो निर्माण कराया जा रहा है उसमें मैन पावर बढ़ा कर प्रगति कराएं। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि जो शासन को प्रस्ताव पर्यटन विकास के लिए भेजे गए थे, उसमें कितने कार्यों की स्वीकृति हुई है, उसकी शासन से जानकारी कर अवगत कराएं तथा राम घाट पर लाइटिंग सीढ़ियों की मरम्मत सीसीटीवी कैमरा टीएफसी पार्किंग बेड़ी पुलिया के चैराहा का सुंदरीकरण आदि का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। इसके साथ ही चित्रकूट तीर्थ विकास परिषद में जो कार्य होना है, उसमें भी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा आगामी दीपावली मेला के दौरान संस्कृति विभाग से संपर्क करके रामायण मेला परिसर व भजन संध्या स्थल पर राम धुन भजन के कार्यक्रम भी आयोजित कराए ताकि श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें, परिक्रमा मार्ग तथा राम घाट में जो मकान गिराए गए हैं वहां पर मार्ग ठीक कराएं परिक्रमा मार्ग में जिन लोगों द्वारा अपने मकानों की रजिस्ट्री की है और शासन से धनराशि भी प्राप्त कर लिया है अभी तक नहीं गिराया है तो उसमें जेसीबी मशीन लगवा कर तोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा ’अभियान चलाकर परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण वन विभाग, राजस्व विभाग तथा नगरपालिका, मय फोर्स के साथ हटाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें’ चित्रकूट तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय संचालन के लिए फर्नीचर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि आगामी दीपावली मेला के दौरान जो कार्य कराया जाना है, उसका प्रस्ताव बनाकर भेजें ताकि कार्य समय से पूरा कराया जा सके, पूरे मेला क्षेत्र की अच्छी तरह से साफ सफाई कराएं, झालर आदि के माध्यम से भव्य तरीके से सजावट कराते हुए स्वागत द्वार भी बनाए जाएं। क्योंकि इस बार का दीपावली मेला भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, उप जिलाधिकारी कर्वी न्यायिक राम जन्म यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं राइट्स संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट