राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद :अखिल भारतीय धाकड़ महा सभा नें रतनपुरा गांव में प्रभात फेरी निकाल जनजागृति फैलाने के लिए निकली महिला पर वही के एक जाट परिवार के सदस्य नें पुरानी रंजिस को लेकर हमला कर दिया,अखिल भारतीय धाकड़ महा सभा की छबड़ा छीपाबडौद की ब्लॉक इकाई के सभी सदस्यों नें घटना की सूचना मिलनें पर कड़ी निंदा की गयीं।ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों नें कहा कि सभी समाजों में महिलाओं के सम्मान की रक्षा की बातें की जाती है परन्तु आज भी कुंठा ग्रस्त प्रकृति के पुरुष महिलाओं पर हत्याचार करते आये है जो निम्न सोच और नीच कर्म की निशानी है सभी समाजों द्वारा ऐसे कृत्य की निंदा की जानी चाहिये।किसी भी सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं की निंदा की जानी चाहिये।राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी ने भी कहा था कि अपराध को अपराध से नही जीता जा सकता उसे आपसी समझ बूझ से भी हल किया जा सकता है।धाकड़ समाज मांग करता है कि अपराधी को स्थानीय पुलिस ओर प्रशासन हल्के में नही ले जो महिला पर हमला कर सकता है वो किसी पर भी हमला कर सकता है ऐसे समाज कंठक ओर कंठकों को ब्लॉक के थानें में रोज स्थाई रूप से पुलिस कस्डेडी में हाजरी देंनें को पाबंद किया जाना चाहिये जिससें आगे से किसी महिला या पुरुष के साथ कोई अनहोनी घटना नही हो सकेगी।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद संवाददाता*
You must be logged in to post a comment.