उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगामी 29 फरवरी 2020 को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा अन्य विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण चित्रकूट जनपद के के भरतकूप क्षेत्र के निकट गोंडा ग्राम में करेंगे। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे इस क्षेत्र के विकास की रीढ़ बनेगा तथा डिफेंस कारीडोर के निर्माण से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा तथा यहां के युवा वर्ग को अब पलायन नहीं करना होगा ।मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने उपरोक्त विचार शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु अधिकारियों की बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की व्यवस्था बहुत ही व्यवस्थित और अच्छी होनी चाहिए जिससे जनसभा में आने वाले लोगों को कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी चित्रकूट में पहली बार आ रहे हैं इसलिए कार्यक्रम ऐतिहासिक होना चाहिए तथा विशाल सभा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे 296 किलोमीटर लम्बा होगा तथा इसके निर्माण पर 15 हजार करोड़ की धनराशी व्यय होगी । इसके साथ ही डिफेंस कारीडोर में 50 हजार करोड़ का निवेश हो रहा है इससे इस क्षेत्र के विकास को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पेयजल योजना का शुभारम्भ पहले ही किया जा चुका है तथा इस योजना के अंतर्गत बुन्देलखण्ड के सभी जिलों में एक साथ कार्य प्रारम्भ होगा जिससे लोगों को शीघ्र शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं का वरिष्ठ अधिकारी स्वंय निरीक्षण करें तथा साउण्ड सिस्टम बहुत ही अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से इस क्षेत्र के विकास और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण परिवर्तन आयेगा तथा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से यहां के लोग पांच घंटे में दिल्ली पहुॅंच सकेंगे। मुख्यमंत्री जी ने शिलान्यास स्थल का भ्रमण कर सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। अपर मुख्य सचिव गृह/सी.ई.ओ.यूपीडा. अवनीश कुमार अवस्थी ने एक्सप्रेस-वे के संबंध में तथा शिलान्यास स्थल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय,सांसद बांदा चित्रकूट आर0के0सिंह पटेल,विधायक मानिकपुर आनन्द शुक्ला,विधायक बांदा सदर प्रकाश द्विवेदी, विधायक नरैनी राजकरन कबीर, बुन्देखण्ड विकास बोर्ड के मानवेन्द्र सिंह, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल गौरव दयाल, उप महानिरीक्षक पुलिस दीपक कुमार, विशेष सचिव मुख्यमंत्री विसाख जी,जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल,मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी0पी0सिंह,उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय तथा यूपीडा के अधिकारी चुनकू राम, उप निदेक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव उपस्थित रहे।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे,प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा रंजना उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष कर्वी नरेन्द्र गुप्ता, अपर निदेशक चिकित्सा डा0 राकेश रमन,वन संरक्षक के0के0सिंह,उप निदेक पंचायती राज दिनेश सिंह,उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस.एन.त्रिपाठी तथा विभिन्न विभागों के मण्डलीय व जिला स्तरीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.