नेता जी के आदर्शों को हमें ग्रहण करना चाहिए जगदीश नारायण राय 

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर (सिरकोनी) समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्मृत मे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सरस्वती शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज बैरीपुर सरकोनी मे किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रह कर सपा संस्थापक संरक्षक एवं तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे नेता जी के चित्र पर भारी तादाद में लोगों ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया । इस अवसर जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि नेताजी जिस इलाके में पैदा हुए थे वह इलाका अत्यंत पिछड़ा हुआ था डॉक्टर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर किसानों के उर्बरको के दाम जब सरकार ने बढ़ाया था तब वे किसानो के हित की लड़ाई लडते हुए इटावा बंद कराने का कार्य किया था ।वे छात्र जीवन से ही राजनीति करते थे वे बड़े सरल व्यक्तित्व के थे उनका व्यक्तित्व इतना ऊंचा था कि उन्होंने पीछे मुड़कर कभी देखा नहीं किसानों के हित के लिए इन्होंने चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों पर चलते हुए किसानों की हर समस्याओं का समाधान करते थे नेता जी ने सबसे क्रांतिकारी काम शिक्षा के क्षेत्र में किया उन्होंने अंग्रेजी की अनिवार्यता को हटाया जिससे दलित वंचित शोषित व समाज के कमजोर लोगों भी आज आईएस, पीसीएस जैसी परीक्षा दे रहे हैं नेता जी ने विदेश में भी जाकर हिंदी का प्रचार किया। उनके आदर्शों को हमें ग्रहण करना चाहिए ।समाजवादी पार्टी के जिला सचिव नन्दलाल यादव ने कहा कि नेताजी के जाने से एक युग का अन्त हुआ है सभी कार्यकर्ता मर्मआहत हैं ।

नेता जी गरीबों शोषितो बंचितो तथा हर समाज के नेता थे। मुलायम सिंह यादव धरती पुत्र थे वे जमीन से जुड़े नेता थे । नेता बनना तो आसान है लेकिन अपने लोगों को जोड़ें रखना और उनकी देख रेख करना कठिन बात है परन्तु नेताजी सभी लोगों को एक साथ चलते थे और सभी के हाल चाल लेते रहते थे । सपा नेता आलोक त्रिपाठी ने कहा की

नेताजी संघर्ष करने व संगठन बनाने और चुनावी राजनीति में चमत्कारी प्रदर्शन कॉलेज क्षमताओं के धनी थे। संघर्ष करने वाले जब भी नेता का नाम इतिहास में आएगा तो उसमें नेता जी का नाम प्रमुखता से दर्ज होगा।

श्रद्धांजलि देने वाले में मुख्य रूप से राम सजीवन यादव ,राजपत यादव अमर बहादुर यादव , महेंद्र यादव विनोद शर्मा ,विनोद यादव ,नन्हे यादव कामता यादव ,भूलई चौहान, तौफीक अहमद ,अजय प्रजापति, उमाशंकर पाठक, शिवमूरत सरोज , मनोज यादव अमर बहादुर प्रधान के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे । मंच का संचालन विधानसभा अध्यक्ष रमेश शाहनी एडवोकेट ने किया।