देसी शराब ठेका के सामने से मोटरसाइकिल हुई चोरी।

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर(चंदवक)।स्थानीय थाना क्षेत्र के हिसामपुर बाजार अंतर्गत निवासी पीयूष सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह नें अपनी मोटरसाइकिल यूपी 62 BV1771 गाड़ी नंबर इन्होंने अपनी हिसामपुर देसी शराब ठेका पर खड़ा करके सब्जी लेने के लिए गये जब सब्जी लेकर वापस अपनी बाइक के तरफ गए तब तक उनकी बाइक उस जगह से नदारद थी लाख प्रयास के बावजूद कही भी दिखाई नहीं दिया, काले कलर की सुपर स्प्लेंडर गाड़ी के उपर चोरों ने किया हाथ साफ काफी खोजबीन करने पर कुछ भी पता नहीं चला तो डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी पुलिस आकर जांच पड़ताल में जुटी गई लेकिन बाईक का कुछ अता पता नहीं लगा । चंदवक थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।