*स्वास्थ्य कैम्प से रिफर किए गए बच्चों की की गई जांच*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

टांडा अम्बेडकर नगर RBSK टीम द्वारा बिगत दिनो लगे आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान रिफर बच्चों का आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा पर उपचार कराया गया इसके अंतर्गत सात बच्चों के आंख की जांच तथा पांच बच्चों के दांत तथा चार बच्चों के कान और तीन बच्चों की त्वचा संबंधी इलाज कराया गया इस दौरान डॉक्टर देवेंद्र डॉक्टर शहीद रमन सिंह मंगेश वर्मा सादिक और विद्यालय के अध्यापक पवन चौरसिया उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर