सफाई करते समय दो पक्षों में मारपीट

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली सहन  के सामने सफाई करते  समय दो पक्षो में चले लाठी डंडे व कुल्हाड़ी में  दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं ।दोनों पक्षो ने थाने में  तहरीर दी।नसीराबाद पुलिस ने घायलो को मेडिकल के लिए सीएचसी नसीराबाद भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद  दो की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया है।

सोमवार को दोपहर करीब बारह बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे मंगल सिंह मजरे संडहा गांव निवासी बलबीर सिंह सहन के सामने साफ सफाई कर रहे थे तभी पड़ोसी बब्लू सिंह से कहा सुनी होने लगी मामला इतना बढ़ा की दोनों पक्षो मे  लाठी डंडे व कुल्हाड़ी चलने लगी जिसमे दोनों पक्षो से आधा दर्जन लोग घायल हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएच सी  में भर्ती  कराया गया जहां दो की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने  जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया। बलबीर  सिंह के पक्ष से भवानी बक्स सिंह राजकुमारी तेजभान खुशबू व बलबीर को गम्भीर चोटे आयी वही, दूसरे पक्ष से मोहरपती देवी पत्नी रामबहादुर सिंह को गम्भीर चोटे आयी । पुलिस ने सभी घायलो को  मेडिकल के सीएचसी नसीराबाद भेजा प्राथमिक उपचार के बाद भवानीबक्स सिंह व दूसरे पक्ष की मोहरपती पत्नी रामबहादुर की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।  बलबीर सिंह ने नसीराबाद थाने में 9 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी ,दी गयी तहरीर में बताया की दरवाजे के सामने साफ सफाई कर रहे थे तभी  विपक्षी गण गाली गलौज करते हुए हाथ में डंडा लिए आये और मारपीट पर आमादा हो गए और 15, 20 बाहरी लोगो को बुला कर मेरे घर पर धावा बोल दिया और मेरे घर में तोड़फोड़ करते हुए सभी को लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला किया। थाना प्रभारी  रवीन्द्र सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो -श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली