उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सरेनी (रायबरेली)।सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भयंकर आग की लपटों ने 11 आशियानों को अपनी चपेट में ले लिया और जलाकर खाक कर दिया।मामला सरेनी थाना क्षेत्र के सुकरू का पुरवा गांव का है,जहां अचानक लगी आग ने 11 आशियाने जलकर राख कर दिए।खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।ग्रामीणों व पुलिस और फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।आग लगने से ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हो गया।चैतू,कन्हैया ,कैलाश, रामाधार, राम शंकर, रति पाल, कामता प्रसाद, शेष, करण, धर्मपाल ,परमजीत निवासी सुकरू का पुरवा मजरे भक्ता खेड़ा के आशियाने आग लगने की वजह से तबाह हो गए।मौके पर पहुंचे लेखपाल अमर सिंह चौहान ने बताया की अग्नि पीड़ितों की नुकसान की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को देंगे और हर संभव मदद कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अग्नि पीड़ितों को गेहूं चावल की व्यवस्था कोटेदार से कराई जा रही है। वहीं सरेनी कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि सबकी मदद से आग में काबू पाया गया है।अग्नि पीड़ितों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
ब्यूरो चीफ-श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.