उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संख्या बल और अपने कार्यों से अलग स्थान बनाने वाली स्काउटिंग गतिविधियों से बच्चों में नैसर्गिक विकास होता है।छोटी उम्र से ही बच्चों में स्काउट और गाइड से उत्तरोत्तर सीखने तथा उन्हें कार्यान्वित करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।इसी कड़ी में स्काउट भवन में चल रहे तृतीय सोपान कैम्प में आज प्राथमिक चिकित्सा,गांठे दिशाओं का ज्ञान,औजारों की जानकारी तथा आग जलाना एवं सुरक्षा के बारे में बच्चों को बताया गया। साथ ही उनका परीक्षण भी किया गया।इसके पूर्व आज कैंप में जिला मुख्यायुक्त आर सी शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे पूरी लगन और मेहनत के साथ स्काउटिंग को सीखने की और उसे जीवन में उतारने की सलाह दी गई।प्रशिक्षक के रूप में लीडर ऑफ द कोर्स सर्वेश तिवारी,प्रीति तिवारी और त्रिवेंद्र कुमार रहे।इस अवसर पर गार्गी सिंह,पद्मा सिंह,अर्चना देवी,राजीव शुक्ला,शिव प्रसाद अवस्थी और अशोक पांडे मौजूद रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.