उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर(थानागद्दी)। क्षेत्र के बेहड़ा गांव में स्थित सुखमय शिक्षण संस्थान परिसर में संस्थान की तरफ से दीपावली मिलन, सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शकंर और मुख्य अतिथि मछलीशहर बीपी सरोज रहे। गुरुवार की रात बेहड़ा गांव में आयोजित भव्य दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में आये अतिथियों को संबोधित करते पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के दौर में शिक्षा आज की पहली आवश्यकता है। शिक्षा के बिना समाज और व्यक्ति का विकास अधूरा है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा समाज की पहली आवश्यकता है। समाज में बालक-बालिका का भेद मिटाते हुए बालिकाओं को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाकर बड़े स्तर पर प्रशासनिक सेवाओं में भेजने के कई विकल्प हैं। इस दौरान उन्होंने बेहड़ा गाँव की पूरी तरह टूट चुकी सड़क का जिक्र करते हुए सांसद बीपी सरोज से इसे मरम्मत कराने का विवेदन दिया। सांसद बीपी सरोज ने कहा कि प्रतिभाएं समाज की धरोहर हैं। उन्होंने समाज की प्रतिभाओं को उच्च शैक्षिक माहौल देने की आवश्यकता जताते हुए ऐसे मेधावी छात्रों के लिए नि:शुल्क शिक्षा को लेकर प्रोत्साहन देने की बात कही। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का संस्था के प्रबंधक सत्य कुमार सिंह द्वारा समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके सांसद बीपी सरोज, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, पूर्व विधायक हरेंद्र सिंह, जौनपुर पत्रकार संघ अध्यक्ष शशिमोहन सिंह छेम, प्रमुख वंशराज सिंह, प्रमुख राहुल सिंह, प्रमुख विनय सिंह, ध्रुव सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन सिंह ने किया।
You must be logged in to post a comment.