उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर(चंदवक)।चंदवक थाना क्षेत्र के गाजीपुर रोड पर शिवांश ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग को देखकर पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया आग से हुए नुकसान में करीब लाखों रुपए का हुआ भारी नुकसान जिसमें इनवर्टर महंगे टायर ट्यूब हेलमेट महगें गाड़ी के पार्ट्स इत्यादि शामिल रहे।गौरतलब है कि चंदवक थाना क्षेत्र के चिटको गांव निवासी बच्चा सिंह शिवांश ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान चला रहे थे जो गुरुवार रात्रि 10:00 बजे दुकान में शाटर्स शकिर्ट से आग लगने के कारण दुकान में माल जलकर हुआ खाक धुआं देखकर पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर पाया काबू जानकारी मिलते ही दुकान के मालिक मौके पर पहुंच गए करीब 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
You must be logged in to post a comment.