राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,, उपखंड मुख्यालय पर लगातार कई वर्षों से हर माह लगने वाला शिविर भारत विकास परिषद के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 23 फरवरी 2020 रविवार को लगाया जा रहा है जिसको लेकर भारत विकास परिषद शाखा छीपाबडौद के तत्वावधान में निःशुल्क जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर जिला अंधता निवारण समिति बांरा के सहयोग से श्री सतगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनन्दपुर द्वारा 23 फरवरी 2020 रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आर्य समाज भवन हाट चौक छीपाबड़ौद में स्व श्रीमती लक्ष्मीकांता गोयल एवं श्रीमती पदमा देवी गोयल की पुण्य स्मृति में श्री हरि स्वरूप, ओम प्रकाश , दीपक कुमार , जितेंद्र कुमार गोयल छीपाबड़ोद वालों के सहयोग से लगाया जावेगा । परिषद् के शिविर प्रभारी नरेंद्र बाटला एवं सचिव गोविन्द गोठानिया ने बताया कि इस आयोजित शिविर में मोतियाबिंद मरीजों की निःशुल्क जांच, आपरेशन, दवाईयां, काला चश्मा, भोजन एवं वाहन की सुविधा निशुल्क रखा गया है । आपरेशन करवाने के लिए प्रत्येक मरीज को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.