*रसूकदार खा रहे मलाई,गरीब के छप्पर की कोंन करें सुनवाई।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां:जिलेभर में रोक के बाउजूद भी जारी है अवैध बजरी ओर पत्थर खनन का काम। जिले के बारां मुख्यालय से नजदीक ग्राम पंचायत नारेड़ा में अवैध बजरी खनन एवं अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों से आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि। अवैध खनन कर निकल रहे ट्रेक्टर ट्रालियों से रौड़ पर चलने वाले राहगिरों को रही समस्याओं के साथ साथ सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं का अंदेशा। गांव में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आने-जाने वाले छात्र छात्राओं को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस ओर किसी भी जवाबदारों का कोई ध्यान नहीं दे। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि राज्य में लम्बे समय से और तालाबों तथा नीजी खेतों से निकल बह रहे नालों से चोरी,छिपे खनन भू माफिया विभाग की मिली भगत कर बाजार में चोरी-छिपे बेच अपना घर भर रहे है।विभाग यदा-कदा उठती आवाजों को दबाने के लिए विभाग के लोग गरीबी रेखा के नजदीक जीवन यापन कर पेट पालने वाले ट्रेक्टर ड्राइवर ओर मालिकों को माइनिंग ओर परिवहन विभाग पुलिस की सहायता से पकड़,जप्ती की कार्यवाही,जुर्बाना कर इतिश्री कर लेता है।जिले के कई ब्लॉकों में रोज नदी,नालों ओर तालाबों से रेत पत्थर निकाले जा रहे है जिनके पीछे राजनीतिक आकाओं का हाथ है उन्हें कोई नही पकड़ता।अवैध खनन से नदी नांलो का स्वरूप बिगड़ गया है जिसके लिए हम सब भी जिम्मेदार है। ग्राम पंचायत नारेडा में अवैध खनन के ट्रैक्टर चल रहे हैं आए दिन दुर्घटना करके निकल रहे हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आने जाने वाले बच्चे बच्ची छात्र-छात्राएं जानवर आदि का दुर्घटना हो रहा है इसके कारण गांव वालों को बहुत ज्यादा आपत्ति है शराब पीकर ट्रैक्टर्स चलाने से दुर्घटना हो रही है जनप्रतिनिधि पति सरपंच भुवनेश पंकज अध्यक्ष रिंकू तिवारी वार्ड मेंबर हेमंत चोपदार मनोज सुमन जसराज सुमन दीपू सुमन रामनारायण जी सुमन बाबूलाल जि सुमन माहावीर बैरवा हेमंत शर्मा एवं समस्त ग्रामवासी नारेड़ा

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान