उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)ज्ञानपुर, भदोही। स्था्नीय पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोर गिरोह के साथ-साथ एक प्रधान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के मूंसलाटपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र नामक युवक विगत काफी दिनों से वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहता था । बीते दिनों वाहन चोरी की बाइक के साथ अपने पहचान के घरांव ग्राम प्रधान थानक्षेत्र ज्ञानपुर के घर जा धमका और चोरी की बाइक को अपनी बाइक बताकर ग्राम ग्राम प्रधान से बाइक के बदले10 (दस)हजार रुपये की मांग की। घरांव ग्राम प्रधान ने उसपर पूरा भरोसा जताते हुए उसकी बाइक को अपने घर में रख लिया । तत्पश्चात बाइक रखकर आरोपी रुपये समेत आराम से फरार हो गया । पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी धर्मेन्द्र के साथ-साथ ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही
You must be logged in to post a comment.