उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)ज्ञांनपुर,भदोही। यातायात को लेकर शासन और प्रशासन जागरूकता कार्यक्रम चलाती है लेकिन फिर भी है कि लोग अपनी आदतों से बाज नही आते और बिना हेलमेट लगाये बाइक चलाते है जिससे घटनाएं होने पर खुद नुकसान होता है।
सोमवार को भदोही के एआरटीओ अरूण कुमार की मौजूदगी में ज्ञानपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां पर कई लोगो का चालान काटा गया। एआरटीओ अरूण कुमार ने बताया कि इस तरह का अभियान लोगो को जागरूक करने के लिए चलाया जाता है। जिससे लोग हेलमेट लगाकर बाइक चलाये और सीट बेल्ट बांधकर कार या चार पहिया वाहन। क्योकि हेलमेट न लगाने से किसी दुर्घटना होने पर सिर में चोट लगती है जो जानलेवा बनती है। लोगो को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। हालांकि एआरटीओ ने अभियान के सफलता के बारे मे कहा कि लगभग 70% लोग हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे है। और प्रयास है कि सभी लोग हेलमेट लगाकर की बाइक और सीट बेल्ट बांधकर चार पहिया वाहन चलाये। चेंकिंग के दौरान कई लोग अपने रौब को छाडते हुए दिखे लेकिन एआरटीओ ने किसी को भी छोडा नही। इस चेकिग की खबर से बाइक सवार इधर उधर बचते नजर आये।
रिपोर्ट – कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही
You must be logged in to post a comment.