*भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे से जनता में आक्रोश*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा के खिलाफ अलीगंज थाना में मुकदमा दर्ज किए जाने पर उनके समर्थको में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।जो एक बड़े आंदोलन परिवर्तित हो सकता है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी।जिसमें कपिल देव वर्मा का नाम से एक नम्बर फीड था। वीडियो से कपिल देव वर्मा ने अपना संबंध होने से इंकार कर दिया तथा कहा कि राजनीति में बढ़ती सक्रियता के कारण उनके खिलाफ साजिश रची गई है किसी और नंबर को कपिल देव वर्मा के नाम से फीड करके सिपाही को गाली दिलवाई जा रही है।आरक्षी विजय कुमार भारती ने एसपी अजीत कुमार सिन्हा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था इसके उपरांत अलीगंज पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,149,332,353,186 504,,506,507 व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है। मुकदमा की जानकारी होते ही कपिल देव वर्मा के समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। सूत्रों से पता चला कि मुकदमा स्पंज न होने पर आक्रोश आंदोलन में बदल सकता है।समर्थको ने कहा कि यह उनकी छवि को धूमिल करने के लिए एक साजिश के तहत ने फंसाया जा रहा है।तथा उनकी राजनीतिक कद समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।कपिल देव वर्मा ने अपने समर्थकों से कहा है कि वह धैर्य बनाए रखें जल्द ही साजिश करने वालों का पर्दाफाश होगा।
You must be logged in to post a comment.